N1Live National उद्धव-आदित्य और अजित पवार को फंसाने के लिए फडणवीस ने मुझ पर बनाया था दबाव : अनिल देशमुख
National

उद्धव-आदित्य और अजित पवार को फंसाने के लिए फडणवीस ने मुझ पर बनाया था दबाव : अनिल देशमुख

Fadnavis had put pressure on me to implicate Uddhav-Aditya and Ajit Pawar: Anil Deshmukh

मुंबई, 29 जुलाई । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि देवेंद्र फडणवीस ने उन पर उद्धव और आदित्य ठाकरे समेत कई नेताओं के खिलाफ झूठे आरोप लगाने का दबाव बनाया था।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े आरोप लगाए।

उन्होंने कहा, “तीन साल पहले जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार थे और मैं राज्य का गृह मंत्री था। तब मुझ पर झूठे मुकदमे लगाकर जेल भेज दिया गया। उस दौरान देवेंद्र फडणवीस ने इस बात के लिए दबाव बनाया था कि मैं उद्धव-आदित्य ठाकरे और अजित पवार समेत कई नेताओं के खिलाफ झूठे बयान दूं। लेकिन मैंने उनकी बात मानने से इनकार कर दिया।”

अनिल देशमुख ने दावा किया, “देवेंद्र फडणवीस ने जिस बिचौलिए के जरिए मुझसे संपर्क किया था उसका नाम समीत कदम है। समित कदम को सरकार से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली है। वह न तो पार्टी का कार्यकर्ता है और न ही कोई बड़ा नेता है। देवेंद्र और समित के बीच क्या संबंध है इस बात की जांच होनी चाहिए, क्योंकि तीन साल पहले उन्होंने मुझ पर झूठे आरोप लगाने के लिए दबाव बनाया था। ये काम करने के लिए मुझसे पांच-छह बार संपर्क भी किया गया।”

उन्होंने कहा, “अगर मैंने तीन साल पहले देवेंद्र फडणवीस की बात कर शपथ पत्र दे दिया होता तो आज उद्धव ठाकरे का परिवार मुसीबत में होता। वह लोग आदित्य ठाकरे को झूठे आरोपों में फंसाकर जेल में भेज देते। मेरा मानना है कि परिवार के बच्चों को भी भाजपा ने गंदी राजनीति में घसीटने की कोशिश की, जिसे मैंने नाकाम कर दिया।”

एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के नेता ने खुद को निडर बताया। कहा, मैं धमकियों से नहीं डरता हूं। मैं पहले कभी भी समित कदम से नहीं मिला था। मैं जब राज्य का गृह मंत्री था तो करीब 200-300 लोग मुझसे मिलने के लिए आते थे। हालांकि, एक बार समित कदम ने देवेंद्र फडणवीस का नाम लेकर मुझसे मुलाकात की थी और बताया था कि उसे, भाजपा नेता ने भेजा है।

Exit mobile version