January 10, 2025
National

महाराष्ट्र के परभणी में विरोध प्रदर्शन मामले में फहाद अहमद ने दी प्रतिक्रिया

Fahad Ahmed responded to the protest issue in Parbhani, Maharashtra.

मुंबई, 11 दिसंबर । संविधान के अपमान को लेकर महाराष्ट्र के परभणी में चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर एनसीपी (एसपी) नेता फहाद अहमद का बयान सामने आया है।

फहाद अहमद ने कहा, ”महाराष्ट्र के परभणी में भारत के संविधान और बाबा साहेब अंबेडकर जी का जो अपमान हुआ और उसके बाद बंद बुलाने के दौरान जो हिंसा और आगजनी की घटनाएं हुई हैं वे बहुत चिंता का विषय हैं।”

उन्होंने कहा, ”आज महायुति सरकार में गृह मंत्रालय को लेकर लड़ाई चल रही है और इस बीच प्रदेश की कानून-व्यवस्था दांव लगी है। मैं हाथ जोड़कर विनती करना चाहता हूं कि जिसको भी मिनिस्टर बनाना है महाराष्ट्र सरकार जल्द ही यह काम निपटाए, और इस तरह की घटनाओं पर जल्द ही काबू पाया जाए।

”मैं परभणी के लोगों से खास तौर से गुजारिश करूंगा कि बाबा साहेब अंबेडकर और संविधान इस देश की जान है, इस देश की रूह है। इस तरह की जो भी घटनाएं और आगजनी हो रही है, उससे सिवाय नुकसान के कुछ नहीं होगा। गरीबों के कारोबार में नुकसान के सिवा कुछ हासिल नहीं होने वाला। महाराष्ट्र की जो तीन लोगों की आधी-अधूरी सरकार है, उनसे भी यही विनती है कि जल्द से जल्द परभणी में जो घटना हुई है उस पर कार्रवाई हो।”

उन्होंने कहा, ”यह सिर्फ मैनडेट नहीं यह एक जिम्मेदारी भी है और इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए एक विपक्ष के तौर पर तो हम सब लोग सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं, और सहयोग सभी लीडर्स की ओर से मिलेगा, फिर चाहे वह सुप्रिया सुले जी हों या शरद पवार साहब ही क्‍यों न हों। मेरी यही विनती है कि जल्द से जल्द सरकार बने और इस तरह की घटनाओं पर काबू पाया जा सके।”

Leave feedback about this

  • Service