March 1, 2025
National

शेयर बाजार में गिरावट निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका: एक्सपर्ट

Fall in stock market is a good opportunity for investors to buy: Expert

शेयर बाजार में लेहमन ब्रदर्स, डिमोनेटाइजेशन और कोविड के समय आई गिरावट में एक बात सामान्य थी कि यह सभी खरीदारी के अच्छे मौके थे। इस कारण मौजूदा शेयर बाजार की गिरावट को निवेशकों को एक मौके के रूप में देखना चाहिए। यह बयान जानकारों ने शनिवार को दिया।

कैपिटलमाइंड रिसर्च में सीनियर एनालिस्ट, कृष्णा अप्पाला ने कहा कि मौजूदा शेयर बाजार की गिरावट काफी पीड़ादायक है, लेकिन इतिहास सिखाता है कि यह खरीदारी का अच्छा मौका है।

कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार के मुख्य सूचकांकों में इस हफ्ते 3 प्रतिशत से अधिक की गिरावट हुई है।

इस गिरावट की वजह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कनाडा और मैक्सिको पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के ऐलान माना जा रहा है।

इसके अलावा अमेरिका ने चीन पर भी अतिरिक्त 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसके कारण अमेरिका में चीनी उत्पादों पर अब टैरिफ 20 प्रतिशत हो गया है।

अमेरिका की इन घोषणाओं का असर वैश्विक बाजारों पर भी देखने को मिला। इसके साथ शुक्रवार को भारतीय बाजार 2 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए।

अप्पाला ने कहा, “बीते 30 वर्षों में बाजार कई बार 20 प्रतिशत से अधिक गिरे हैं। हालांकि, इन 30 वर्षों में से 22 बार बाजारों ने सकारात्मक रिटर्न दिया है।”

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में अनुशासन मुश्किल समय में काफी मायने रखता है। लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न पाने का मार्ग केवल सीधा नहीं होता। इसमें उतार-चढ़ाव आता रहता है।

इसके साथ ही कहा कि जब भी बाजार में गिरावट आती है तो रिकवरी उससे भी तेज आती है और इतिहास इसका साक्षी रहा है।

भारतीय शेयर बाजार में बीते हफ्ते बड़ी गिरावट देखी गई।

सोमवार (24 फरवरी) को सेंसेक्स 857 अंक गिरकर 74,000 से नीचे बंद हुआ, जबकि निफ्टी 242.55 अंक गिरकर 22,553.35 पर बंद हुआ।

मंगलवार (25 फरवरी) को कुछ राहत मिली। इस दौरान सेंसेक्स में 147 अंकों की बढ़त हुई। हालांकि, निफ्टी में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और यह लगातार छठवां सत्र था, जब नेशनल सटॉक एक्सचेंज (एनएसई) के मुख्य सूचकांक में गिरावट देखी गई है।

बुधवार को महाशिवरात्रि के कारण शेयर बाजार बंद था। वहीं, गुरुवार को बाजार मिलाजुला बंद हुआ था।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बाजार में 2 प्रतिशत तक की बड़ी गिरावट देखने को मिली। इस दौरान निफ्टी 1.86 प्रतिशत गिरकर 22,124.70 और सेंसेक्स 1.90 प्रतिशत गिरकर 73,198.1 पर बंद हुआ।

Leave feedback about this

  • Service