February 27, 2025
Uttar Pradesh

प्रसिद्ध अभिनेता सुनील शेट्टी भी पहुंचे महाकुंभ, मंत्री नंदी ने किया स्वागत

Famous actor Sunil Shetty also reached Mahakumbh, Minister Nandi welcomed

प्रयागराज, 13 फरवरी । प्रयागराज के महाकुंभ में अभिनेता सुनील शेट्टी बुधवार को पहुंचे। इस दौरान उन्होंने व्यवस्था की जमकर तारीफ की। सुनील शेट्टी अरैल स्थित नंदी सेवा संस्थान पहुंचे। वहां प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने भी आस्था की डुबकी लगाई। कैबिनेट मंत्री ने नंदी सेवा संस्थान के शिविर में फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी का स्वागत एवं अभिनंदन किया।

सुनील शेट्टी महाकुंभ की भव्यता एवं दिव्यता से पूरी तरह अभिभूत नजर आए। वह बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का बखान करते नजर आए।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आकर वाकई में उन्हें यह महसूस हो रहा है कि उन्होंने आज गंगा नहा लिया। सुनील शेट्टी ने महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-24 में नंदी सेवा संस्थान के शिविर में काफी समय बिताया। यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही अन्य लोगों से मुलाकात की। सुनील शेट्टी ने नंदी सेवा संस्थान के शिविर में शुद्ध इलाहाबादी भोजन का भी आनंद लिया।

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में जिस तरह की व्यवस्था की गई है, वह अ‌द्भुत है, दिव्य है। करोड़ों लोगों का आना और मां गंगा, यमुना एवं अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाना वाकई सनातन की ही ताकत है। हर घंटे लाखों लोगों द्वारा डुबकी लगाकर निकल जाना। ऐसी व्यवस्था कहीं नहीं हो सकती। महाकुंभ में आना और गंगा में डुबकी लगाना मेरे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चलकर महाकुंभ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा। जिसके लिए उन्होंने पांच-छह दोस्तों से बात की। एक कहावत है न कि गंगा नहा लिया, वाकई में आज मैंने यहां आकर यह अनुभूति की। महाकुंभ में सम्मिलित होना उनके जीवन का सबसे अद्भुत पल है। उन्होंने प्रयागराज आने वाले करोड़ों भारतवासियों के प्रति एवं उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही व्यवस्था में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।

Leave feedback about this

  • Service