January 19, 2025
Punjab

मोगा में अवैध खनन के आरोप में किसान, तीन अन्य पर मामला दर्ज

मोगा  :  मोगा पुलिस ने झंडेना गरबी गांव के एक किसान और तीन अन्य के खिलाफ अवैध खनन के आरोप में मामला दर्ज किया है.

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि किसान नछत्तर सिंह पुत्र गुरदीप सिंह अपने खेतों में अवैध खनन कर बाजार में बालू बेच रहा था. पुलिस ने गुरदीप के खेतों में छापेमारी की तो वहां रेत से लदे दो ट्रैक्टर-ट्रेलर मिले।

एसएसपी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक किक्कर सिंह, सुखविंदर सिंह और प्रिंसप्रीत सिंह समेत खेत के मालिक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ थाना (ग्रामीण) में आईपीसी की धारा 379 व 411 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं नियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave feedback about this

  • Service