January 23, 2025
National

संसद कूच को लेकर किसानों का नोएडा में महामाया फ्लाईओवर पर जमावड़ा, लगा लंबा जाम

Farmers gathered at Mahamaya flyover in Noida regarding Parliament march, long jam occurred

नोएडा, 8 फरवरी । किसानों के संसद कूच को लेकर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ग्रेटर नोएडा से नोएडा और दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियों को चेक किया जा रहा है और फिर आगे जाने दिया जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई के चलते नोएडा से ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लगा हुआ है।

चिल्ला बॉर्डर पर भी दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की फोर्स तैनात है। एतिहात के तौर पर चिल्ला बॉर्डर पर फिलहाल बैरिकेडिंग की गई है और वहां से निकलने वाली हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है।

किसानों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर वह लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और आज संसद का घेराव करने वह दिल्ली जरूर पहुंचेंगे।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस भी पूरी तरीके से मुस्तैद है और साफ तौर पर किसानों को यह कह दिया गया है कि आपको दिल्ली नहीं जाने दिया जाएगा।

Leave feedback about this

  • Service