March 4, 2025
National

शंभू बॉर्डर खुलते ही किसान करेंगे दिल्ली कूच, अंबाला एसपी ऑफिस का करेंगे घेराव

Farmers will march to Delhi as soon as Shambhu border opens, will surround Ambala SP office

चंडीगढ़, 16 जुलाई । किसान आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किसानों की रिहाई की मांग को लेकर 17 और 18 जुलाई को किसान हरियाणा के अंबाला एसपी ऑफिस का घेराव करेंगे।

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने आंदोलन में मारे गए युवा किसान शुभकर्ण की मौत की जांच हरियाणा पुलिस के अधिकारी को सौंपने को अन्यायपूर्ण बताया।

डल्लेवाल ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार अपने पुलिस अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है। हाईकोर्ट को फिर से जांच के लिए विचार करना चाहिए।

किसान नेता ने कहा कि शंभू बॉर्डर खोलने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है। हरियाणा सरकार किसानों का नाम लेकर कानून व्यवस्था खराब होने की झूठी दलील दे रही है।

उन्होंने कहा कि हम दिल्ली जाना चाहते हैं। किसान शांतिपूर्ण धरना करना चाहते हैं। सभी को मिल कर हरियाणा सरकार पर रास्ता खोलने का दबाव बनाना चाहिए। रास्ता खुलते ही किसान दिल्ली कूच करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसानों ने पूरी तैयारी कर रखी है। मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। जींद में 15 सितंबर को हरियाणा के किसान महापंचायत करेंगे। किसानों ने कहा कि दिल्ली कूच करना किसानों की मजबूरी है। खनौरी बॉर्डर पर किसान जमा होना शुरू हो गए हैं।

Leave feedback about this

  • Service