N1Live National रामपुर में तेंदुए का खौफ, वन विभाग ने एक को पिंजरे में कैद किया
National

रामपुर में तेंदुए का खौफ, वन विभाग ने एक को पिंजरे में कैद किया

Fear of leopard in Rampur, forest department imprisoned one in a cage

रामपुर, 1 सितंबर । उत्तर प्रदेश के रामपुर में वन विभाग की टीम ने अजीम नगर क्षेत्र के जौहर यूनिवर्सिटी से एक तेंदुए को पकड़ लिया है। लेकिन, दूसरा तेंदुआ वन विभाग की टीम की पकड़ से बाहर है।

इन दिनों रामपुर में तेंदुए की दहशत से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इलाके के लोगों ने अपने घरों से निकलना भी बंद कर दिया है। जौहर यूनिवर्सिटी के पास थाना अजीम नगर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से देखे जा रहे दो तेंदुए से दहशत मची हुई है। तेंदुआ गांव में जमकर उत्पात मचा रहा है। तेंदुए के आतंक से वन विभाग भी सतर्क है। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ पकड़ने के लिए एक खेत में पिंजरा लगाया है।

दो तेंदुए एक तहसील स्वार और एक तहसील सदर में देखे गए। जिसको लेकर वन विभाग सतर्क है और पिंजरे लगा दिए गए थे। दो तेंदुए में से एक को रविवार को विन विभाग की टीम ने पकड़ लिया, जबकि एक अभी भी पकड़ में नहीं आ सका है।

डीएफओ राजीव कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिन से हमारे पास सूचना थी कि जौहर यूनिवर्सिटी के आसपास जो क्षेत्र है, उसमें तेंदुआ देखे गए हैं। जिस पर तत्काल उच्च अधिकारियों से पिंजरा लगाने की परमिशन मांगी और पिंजरा लगा दिया गया था। एक तेंदुए को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। उसकी मेडिकल जांच करने के बाद जंगल मे छोड़ दिया जाएगा।

बता दें कि तेंदुए का खौफ इस कदर है कि शाम ढलते ही बच्चों के घरों से निकलने पर रोक लगा दी जाती है। ग्रामीण खेतों पर अपनी फसलों को देखने के लिए भी नहीं पहुंच रहे हैं। वन विभाग की टीम लगातार तेंदुए की एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है। ग्रामीणों से भी सतर्क रहने की अपील की जा रही है। वन अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वह घबराए नहीं। वन विभाग की टीम आसपास कॉम्बिंग कर रही है।

Exit mobile version