January 17, 2025
Entertainment

‘फाइटर’ फेम अनिल कपूर ने खास अंदाज में ‘सूबेदार’ टीम को कहा धन्यवाद

‘Fighter’ fame Anil Kapoor thanked ‘Subedar’ team in a special way

मुंबई, 1 दिसंबर । फिल्म इंडस्ट्री के ‘मिस्टर इंडिया’ अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फ‍िल्‍म ‘सूबेदार’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। अभिनेता हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इस बीच कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर ‘सूबेदार’ की टीम को खास अंदाज में धन्यवाद कहा है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर अनिल कपूर ने कैप्शन दिया, “हर मजबूत कहानी के पीछे एक ऐसी टीम होती है, जो उस जादू को सच करती है। यहां एक शानदार और अविश्वसनीय टीम की झलक है, जो अपनी प्रतिभा और समर्पण से सूबेदार की कहानी को जीवंत कर रहा है। वीडियो मोंटाज में टीम के कई सदस्य काम में व्यस्त नजर आ रहे हैं।

एक्शन फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग ताजनगरी आगरा के साथ ही देश के कई हिस्सों में हुई है। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर के साथ राधिका मदान हैं। राधिका फिल्म में अनिल कपूर की बेटी का रोल प्ले करती नजर आएंगी, फिल्म में उनकी भूमिका का नाम श्यामा है। फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और सुरेश त्रिवेणी ने अबंडंटिया एंटरटेनमेंट के तहत किया है। फिल्म में अनिल कपूर ‘सूबेदार’ की भूमिका में नजर आएंगे।

फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है। अनिल कपूर फिल्म से जुड़े हर एक अपडेट फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। आगरा में शूटिंग के दौरान अन‍िल कपूर पत्नी सुनीता कपूर के साथ ताज का दीदार करने पहुंचे थे, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी।

Leave feedback about this

  • Service