DSP गुरशेर सिंह बर्खास्तगी- लॉरेंस बिश्नोई इंटरव्यू मामले में हुई बड़ी कार्रवाई. पंजाब सरकार ने निलंबित डीएसपी गुरशेर सिंह की बर्खास्तगी को मंजूरी दे दी है. सरकार ने फाइल पी.पी.एस. को भेजा
यह जानकारी एजी ने कोर्ट को दी है. साथ ही पंजाब के डीजीपी से पूछा जाएगा कि उन्होंने किस जांच के आधार पर कहा कि इंटरव्यू पंजाब में नहीं हुआ. डीजीपी ने पंजाब की जेलों को क्लीन चिट देने में जल्दबाजी क्यों की, जबकि उनके पास जेलों की शक्तियां ही नहीं हैं। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई गलती है तो उसे स्वीकार किया जाना चाहिए.
एसएसपी को लेकर कोर्ट ने कहा कि वह जिले के मुखिया हैं, उन्हें सस्पेंड किया जाना चाहिए था. इस पर एजी ने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट में उनकी सीधी भूमिका का जिक्र नहीं है. उन्हें पहले ही पब्लिक डीलिंग के पद से हटाया जा चुका है. इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि लॉरेंस बिश्नोई को लंबे समय तक सीआईए में रखा गया था. कोर्ट मित्र ने उठाए सवाल.