N1Live National इंदौर सड़क हादसे के आठ मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता
National

इंदौर सड़क हादसे के आठ मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की आर्थिक सहायता

Financial assistance of Rs 4 lakh each to the families of eight deceased in Indore road accident

इंदौर/भोपाल, 16 मई मध्य प्रदेश के इंदौर के बेटमा के पास हुए सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख की सहायता राशि मंजूर की है।

बताया गया है कि बुधवार की देर रात इंदौर-अहमदाबाद रोड पर बेटमा के पास एक बोलेरो की रेत से भरे डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

वाहन में सवार लोग अलीराजपुर की ओर से गुना जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।

हादसे की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे। मृतक में एक कमलेश के पास से पुलिस का कार्ड भी मिला है जिसमे शिवपुरी में पोस्टिंग होने की बात सामने आई है।

पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी है।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, “इंदौर जिले के बेटमा थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर हुए सड़क दुर्घटना में आठ अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोक संतप्त परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना है।”

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। साथ ही जिला प्रशासन को हादसे में घायल व्यक्ति के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Exit mobile version