August 6, 2025
Entertainment

पश्चिम बंगाल में विवेक रंजन अग्निहोत्री के खिलाफ एफआईआर, फिल्ममेकर ने किया पलटवार

FIR against Vivek Ranjan Agnihotri in West Bengal, filmmaker hits back

मशहूर फिल्म निर्माता विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुलासा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज कराई हैं, जिसमें निर्माता पर विवादास्पद सामग्री को बढ़ावा देने के आरोप लगाए गए हैं।

अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस को दी।

उन्होंने बताया कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है, लेकिन फिर भी वहां और एफआईआर की जा रही है, लेकिन वो पीछे नहीं हटेंगे।

निर्देशक ने कहा, “मैं ‘द बंगाल फाइल्स’ का प्रचार करने अमेरिका में हूं। मैं आपको बता दूं कि यह हिंदू नरसंहार पर बनी सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है। यह हमारे इतिहास के कई काले अध्यायों को उजागर करती है, जिन्हें कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने बहुत लंबे समय से छुपा रखा था। जब मैं यहां हूं, पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी और उनके सदस्य अलग-अलग शहरों और थानों में हमारे खिलाफ कई एफआईआर दर्ज करा रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “मैं चुप था। मैंने यह जानकारी किसी को नहीं बताई क्योंकि हम कानूनी रास्ता अपना रहे थे। मुझे भारतीय न्यायपालिका, खासकर कलकत्ता उच्च न्यायालय पर पूरा भरोसा है और मैं आपको एक अच्छी खबर देना चाहता हूं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने इन सभी एफआईआर पर रोक लगा दी है। जैसे ही मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में चल रही थी, उन्होंने और एफआईआर दर्ज करा दी। मुझे लगता है कि यही उनकी रणनीति है। सत्ताधारी पार्टी हमें इतने सारे कानूनी झंझटों और कानूनी लड़ाइयों में फंसाना चाहती है कि हम फिल्म के प्रचार पर ध्यान केंद्रित न कर सकें।”

उन्होंने कहा, “यह रणनीति वे बहुत लंबे समय से अपना रहे हैं। लेकिन, आपको कुछ सवाल पूछने होंगे। वे हमारी आवाज क्यों दबाना चाहते हैं? वो क्यों नहीं चाहते कि भारतीय इतिहास, अतीत और मुर्शिदाबाद के वर्तमान का यह काला अध्याय सबके सामने आए? क्या वो मेरे खिलाफ हैं? क्या वो फिल्म के खिलाफ हैं? या वे सच्चाई के खिलाफ हैं?”

निर्देशक ने आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “मैंने फिल्म पूरी कर ली है। इसमें बहुत मेहनत लगी है। इस बेहद मुश्किल फिल्म को बनाने में हमने पूरी ताकत झोंक दी है। हमें बंगाल में शूटिंग करने की इजाजत नहीं थी। हमें पूरी फिल्म मुंबई में ही शूट करनी पड़ी। अब, अपने सीमित संसाधनों के साथ, हम चाहते हैं कि यह फिल्म भारत के हर नागरिक, खासकर युवाओं तक पहुंचे।

उन्होंने आगे कहा, “क्या इसीलिए वो हमारी आवाज दबाना चाहते हैं ताकि युवा पीढ़ी हमारे इतिहास के बारे में न जान पाए और आने वाले समय, बंगाल के भविष्य के बारे में आगाह न हों? मुझे आपको बताना ही होगा कि वो हम पर हमला क्यों कर रहे हैं, वो हमारी आवाज क्यों दबाना चाहते हैं। क्योंकि उन्हें लगता है कि वो हमारा मनोबल गिरा सकते हैं।”

उन्होंने कहा कि वो कोलकाता में अपनी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने जा रहे हैं, क्योंकि सच कोई दबा नहीं सकता।

‘द बंगाल फाइल्स’ विवेक रंजन अग्निहोत्री ने लिखी और डायरेक्ट की है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave feedback about this

  • Service