N1Live Punjab रैपर बादशाह के खिलाफ पंजाब में एफआईआर दर्ज
Punjab

रैपर बादशाह के खिलाफ पंजाब में एफआईआर दर्ज

गुरदासपुर (पंजाब), 30 अप्रैल, 2025 – ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी की शिकायत पर बटाला जिले के थाना किला लाल सिंह में प्रसिद्ध गायक और रैपर बादशाह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है।

वहीं, ग्लोबल क्रिश्चियन एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जतिंदर मसीह का कहना है कि वेलवेट फ्लो गाने में रैपर ने बाइबल और चर्च की बातों का गलत तरीके से जिक्र किया है।

उनका कहना है कि इस गाने से ईसाई समुदाय के लोगों का दिल दुखा है और उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

वहीं ईसाई समुदाय ने रैपर बादशाह की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है और कहा कि पहले भी ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें ईसाई समुदाय या अन्य धर्मों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया, जो पूरी तरह से गलत है। 

Exit mobile version