N1Live National कर्नाटक में छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
National

कर्नाटक में छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराने पर प्रधानाध्यापिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

FIR registered against headmistress for making students clean school toilets in Karnataka

कालाबुरागी, (कर्नाटक) 15 जनवरी । कर्नाटक पुलिस ने राज्य के कालाबुरागी जिले में छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराने के आरोप में सोमवार को एक प्रधानाध्यापिका के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

पुलिस ने माता-पिता की शिकायत पर मौलाना आज़ाद मॉडल इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापिका जौहर जबीना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

अभिभावकों का आरोप है कि कई महीने से छात्रों से स्कूल का शौचालय साफ कराया जा रहा था। उन्होंने छात्रों से अपने घर के बगीचे की सफाई भी कराई।

माता-पिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि स्कूल में बच्चों से काम कराने के लिए उसे बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वह अपनी हरकतों पर कायम रही।

इस मामले को लेकर छात्रों ने बार-बार अपने अभिभावकों से शिकायत की थी।

मामले में आगे की जांच जारी है।

Exit mobile version