February 2, 2025
National

कोरबा एक्सप्रेस में लगी आग मामले में दर्ज होगी एफआईआर, जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया

FIR to be registered in Korba Express fire case, forensic experts called for investigation

विशाखापट्टनम, 4 अगस्त । विशाखापट्टनम रेलवे स्टेशन पर रविवार की सुबह प्लेटफॉर्म नंबर-4 पर खड़ी कोरबा एक्सप्रेस की एसी बोगियों में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें अन्य बोगियों तक पहुंची। आग की इन लपटों के बीच एसी बोगी की एम-1, बी7, बी-6 को नुकसान हुआ। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है। अब इस मामले में विशाखापट्टनम पुलिस के द्वारा एफआईर दर्ज किया जाएगा। साथ ही पूरे घटना की जांच फोरेंसिक विशेषज्ञों से कराई जाएगी।

बता दें कि छत्तीसगढ़ से चलकर कोरबा एक्सप्रेस विशाखापट्टनम पहुंची थी और ट्रेन की तीन बोगियों में आग लग गई। इधर, ट्रेन में आग की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घंटों तक आग को बुझाने का प्रयास किया गया। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग पर आखिरकार काबू पा लिया।

बताया जा रहा है कि आग पर काबू पाने के बाद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी जांच के लिए आदेश दे दिए हैं। फिलहाल, ट्रेन की बोगियों में आग किन कारणों के चलते लगी, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन, अधिकारियों ने इस हादसे के पीछ तकनीकी खामी को वजह बताया है। इसी के साथ ही विशाखापट्टनम में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया है। जिसे लेकर सबने चैन की सांस ली है।

अब इस मामले में विशाखापट्टनम पुलिस के द्वारा एफआईर दर्ज किया जाएगा। साथ ही पूरे घटना की जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है। इस जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी कि आखिर ट्रेन में आग लगने के पीछे क्या कारण थे।

मालूम हो कि बीते कुछ महीने में भारत के विभिन्न हिस्सों में रेल हादसे हुए हैं। अचानक से रेल हादसों में वृद्धि दर्ज की गई है। पश्चिम बंगाल से लेकर उत्तर प्रदेश तक रेल दुर्घटना की खबर सामने आई। जिसमें कई लोगों को अपनी जाव गंवानी पड़ी है।

Leave feedback about this

  • Service