नई दिल्ली, 19 जनवरी । राष्ट्रीय राजधानी में डीआरडीओ भवन की छठी मंजिल पर शुक्रवार को आग लग गई। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
दिल्ली फायर सर्विस (डीएफएस) के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार, दोपहर 12:01 बजे रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) भवन से आग लगने की सूचना मिली थी।
आग इमारत की छठी मंजिल, मेटकाफ हाउस पर लगी थी।
गर्ग ने कहा, “कुल 18 फायर टेंडरों को घटनास्थल पर भेजा गया।”
गर्ग ने कहा, “आग की लपटें बुझ गई हैं और ठंडा करने की प्रक्रिया चल रही है।”