January 28, 2025
National

हजारीबाग के होटल में शादी समारोह के बाद लगी आग, करोड़ों का नुकसान

Fire breaks out in Hazaribagh hotel after wedding ceremony, loss worth crores

हजारीबाग, 24 अप्रैल । हजारीबाग शहर में रांची-पटना रोड के किनारे स्थित होटल अरण्य विहार में बुधवार को भीषण आग लग गई। कुछ घंटों के बाद आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कुछ देर पहले ही होटल में शादी की पार्टी समाप्त हुई थी। गनीमत यह रही कि यहां आए लोग निकल चुके थे। बताया जा रहा है कि 23 अप्रैल की रात को होटल में शादी थी। शादी संपन्न होने के बाद शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। होटल में टेंट, कैटरर, विद्युत सज्जा, साउंड की बुकिंग थी। उनके सामान भी जल गए हैं।

इस घटना में होटल के पीछे स्थित माउंट कार्मल स्कूल के बच्चे बाल-बाल बच गए। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे स्कूल को तो कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि आग लगने से होटल में करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Leave feedback about this

  • Service