N1Live National दो पीजी के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू
National

दो पीजी के बेसमेंट में लगी आग, दमकल की पांच गाड़ियों ने पाया काबू

Fire broke out in the basement of two PGs, five fire tenders brought it under control

नोएडा, 26 अगस्त । उत्तर प्रदेश के नोएडा में सेक्टर-62 के रसूलपुर नवादा गांव में बने दो पीजी में सोमवार को आग लग गई। दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आसपास के इलाके को फायर ब्रिगेड की टीम ने खाली कर लिया था। पीजी गलियों में होने की वजह से फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-62 स्थित पीजी हाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को खाली करा लिया था। बताया जा रहा है कि पीजी में रहने वाले लड़कों ने चौथे फ्लोर से दूसरे की छत पर जाकर अपनी जान बचाई। फिलहाल इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

गौतमबुद्ध नगर के सीएफओ प्रदीप चौबे ने बताया है कि आज सोमवार सुबह 7ः53 बजे बी-10 सेक्टर 62 रसूलपुर नवादा नोएडा स्थित रेनबो रेजिडेंसी गर्ल्स पीजी और सोनू पीजी के बाहर लगे विज्ञापन के होर्डिंग में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुऐ फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। पांच गाड़ियों की मदद से आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आज ग्राउंड फ्लोर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक मीटर की वजह से लगी थी, देखते-देखते इसने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया।

Exit mobile version