रतलाम, 28 अक्टूबर । रतलाम रेल डिवीजन में रविवार को इंदौर से रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन के पहिए के पास से धुआं निकलता देख तुरंत ही ट्रेन को रोका गया।
इस हादसे की जानकारी उस समय हुई, जब रतलाम के समीप प्रीतमनगर और रुनिजा रेलवे स्टेशन के बीच डेमू ट्रेन के इंजन के पहिए के पास से अचानक धुआं निकलता दिखाई दिया। लोको पायलट ने इंजन से धुआं निकलता देख तुरंत ही ट्रेन को रोक दिया।
हालांकि, इंजन से धुआं निकलने की जानकारी मिलते ही ट्रेन में सवार लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री तुरंत ही ट्रेन से उतर गए और इसके बाद आग बुझाने की कोशिश की गई।
बताया जा रहा है कि इंजन में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के किसान भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने खेतों से पानी लाकर इंजन में लगी आग को बुझाया।
इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। साथ ही इस घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और रेल दुर्घटना राहत दल की टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई। फिलहाल रेलवे ने हादसे को लेकर जांच का आदेश दिया है।
–