January 23, 2025
National

नोएडा में कांशीराम सोसाइटी के दो फ्लैटों में लगी आग, इनवर्टर की बैटरी में धमाके से हुआ हादसा

Fire broke out in two flats of Kanshiram Society in Noida, accident occurred due to explosion in inverter battery.

नोएडा, 15 फरवरी । नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सेक्टर-45 में इन्वर्टर की बैटरी फटने से हुए धमाके में दो घरों में आग लग गई। आग लगने से घरों में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय घरों में रहने वाले लोग बाहर थे।

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-45 में कांशीराम सोसायटी है। यहां गुरुवार सुबह एक फ्लैट में रखी इन्वर्टर बैटरी में धमाका होने के बाद आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में पड़ोस के फ्लैट को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

सूचना पर दमकल की दो गाडियां मौके पर पहुंची और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्वर्टर फटने से लगा कि बम फटा है। धमाका इतना तेज था कि वो सहम गए।

सभी घरों से लोग तुरंत बाहर निकले तो पता चला कि सोसाइटी के एक फ्लैट में इन्वर्टर फटने से आग लगी है। जिस सोसाइटी में घटना हुई है, वह नोएडा सेक्टर-45 में स्थित कांशीराम कॉलोनी है, जिसमें तीन मंजिला इमारत बनी हुई है।

Leave feedback about this

  • Service