January 19, 2025
National

रायपुर में बिजली विभाग के गोदाम में आग, सैकड़ों ट्रांसफॉर्मर जलकर खाक

Fire in electricity department warehouse in Raipur, hundreds of transformers burnt to ashes

रायपुर, 6 अप्रैल । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बिजली विभाग के गोदाम में आग लग गई। इस घटना में सैकड़ों की तादाद में ट्रांसफॉर्मर जलकर राख हो गए हैं। आग को बुझाने की कोशिश जारी है, हर तरफ अफरा-तफरी मची हुई है।

जानकारी के अनुसार गुढ़ियारी थाना क्षेत्र के भारत माता चौक के करीब बिजली विभाग के सब डिविजनल कार्यालय का गोदाम है। यहां हजारों की तादाद में ट्रांसफॉर्मर रखे हैं। शुक्रवार की दोपहर को अचानक आग लग गई और कुछ ट्रांसफॉर्मर में विस्फोट भी हुआ। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया और आसमान पर काले धुएं का गुबार छा गया।

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। आखिर यह आग कैसी लगी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। जिस गोदाम में यह आग लगी है, वहां कई हजार ट्रांसफॉर्मर रखे हुए हैं।

Leave feedback about this

  • Service