N1Live National छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को
National

छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को

First installment of Mahtari Vandan Yojana in Chhattisgarh on March 10

रायपुर, 8 मार्च । छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक और गारंटी का जल्द ही प्रदेशवासियों को लाभ देने जा रही है। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को महिलाओं के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को अपने एक्स पर लिखा, “महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 मार्च को खातों में हस्तांतरित की जाएगी। इस योजना से 70 लाख महिलाएं लाभान्वित होंगी।”

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदेश में महतारी वंदन योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। योजना अंतर्गत लगभग 70 लाख महिलाओं नेआवेदन किए हैं।

योजना का कियान्वयन सुचारू रूप से सुनिश्चित किये जाने के लिए राज्य मुख्यालय के साथ-साथ प्रत्येक जिले में कंट्रोल रूप स्थापित करते हुए हेल्पलाईन नंबर जारी किया गया है, ताकि किसी भी महिला हितग्राही को कोई समस्या हो तो इस हेल्पलाईन नंबर पर फोन कर अपनी समस्या का निराकरण कर सके।

महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की महिलाओं को पूरे साल में सरकार की ओर से 12 हजार दिए जाएंगे। यह राशि हर माह हजार रुपए के हिसाब से मिलेगी।

Exit mobile version