N1Live National मप्र के पांच कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं : गोविंद सिंह राजपूत
National

मप्र के पांच कांग्रेस विधायक भाजपा के संपर्क में हैं : गोविंद सिंह राजपूत

Five Congress MLAs of MP are in touch with BJP: Govind Singh Rajput

भोपाल, 31 मार्च । मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर जारी है। कांग्रेस के विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक के अलावा कई पदाधिकारी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

इसी बीच मोहन यादव सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बड़ा दावा किया है। राजपूत अशोक नगर जिले के मुंगावली विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे।

बैठक में राजपूत ने कहा कि कांग्रेस के चार-पांच विधायक हमारे संपर्क में हैं और भाजपा में आना चाहते हैं। हमने उन्हें रोक रखा है और कहा है कि धीरे-धीरे आओ।

इससे पहले कांग्रेस के छिंदवाड़ा जिले की अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कमलेश शाह ने हाल ही में भाजपा की सदस्यता ली है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी के अलावा कई पूर्व सांसद व पूर्व विधायक भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं।

Exit mobile version