February 23, 2025
Uttar Pradesh

वाराणसी सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, कर्नाटक से आए थे श्रद्धालु (लीड-1)

Five people died in Varanasi road accident, devotees had come from Karnataka (Lead-1)

वाराणसी, 22 फरवरी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मिर्जामुराद हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। वाराणसी कमिश्नरेट के एडिशनल कमिश्नर एस. चन्नप्पा ने बताया कि नौ लोग घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एस. चन्नप्पा ने मीडिया को बताया कि एक गाड़ी में 15 लोग सवार थे, जिसकी ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है और नौ अन्य घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा, “सभी श्रद्धालु कर्नाटक से आए थे। इस हादसे की जानकारी उनके परिवार वालों को दे दी गई है। साथ ही सभी घायलों का इलाज चल रहा है।”

जानकारी के अनुसार, क्रूजर जीप में सवार होकर श्रद्धालु प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। इसी दौरान जीप हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम और अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार, जीप की रफ्तार काफी तेज थी। ऐसी संभावना है कि जीप के चालक को झपकी आ गई होगी, जिसकी वजह से ट्रक से जीप टकरा गई।

हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस के साथ श्रद्धालुओं को जीप से निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। इसके बाद, क्रेन की मदद से ट्रक और जीप को अलग किया गया। क्रूजर जीप को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

इससे पहले गुरुवार 20 फरवरी की सुबह उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के सरोखनपुर में अलग-अलग हादसों में आठ दर्शनार्थियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।

Leave feedback about this

  • Service