January 22, 2025
National

नोएडा, गाजियाबाद में कोहरे की छाई चादर, वाहनों के रफ्तार पर लगी लगाम, पारा भी लुढ़का

Fog blankets Noida, Ghaziabad, speed of vehicles restricted, mercury also drops

नोएडा, 27 दिसंबर । दिल्ली समेत पूरे नोएडा और गाजियाबाद में आज सुबह घना कोहरा देखने को मिला जिसके चलते वाहनों की रफ्तार पर पूरी तरीके से लगाम लग गई।

सुबह के वक्त कई स्थानों पर दृश्यता 10 से 15 मीटर रह गई। सड़कों पर निकले वाहन चालकों को काफी एहतियात बरतना पड़ रहा है। इसके साथ ही साथ एनसीआर वालों को ठंड के डबल अटैक का भी सामना करना पड़ रहा है। एक तरफ जहां घने कोहरे के चलते दिक्कत हो रही है वहीं दूसरी तरफ पार भी नीचे की तरफ जा रहा है।

नोएडा के प्रमुख मार्गों और एक्सप्रेस-वे पर पहले ही वाहन चालकों की स्पीड लिमिट कम कर दी गई है और अब घने कोहरे के चलते वाहन चालक जूझते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही ठंड लगातार बढ़ रही है जो बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी ज्यादा परेशानी का सबब बन सकती है।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरीके के घने कोहरे से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सामना होता रहेगा।

वाहन चालकों और घर से बाहर निकालने वालों के लिए मशविरा जारी कर कहा गया है कि वे एहतियात बरतते हुए सड़कों पर वाहन चलाएं।

Leave feedback about this

  • Service