N1Live National राहुल गांधी की हिदायत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के ऐलान का सिलसिला शुरू
National

राहुल गांधी की हिदायत के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस की जिला कार्यकारिणी के ऐलान का सिलसिला शुरू

Following Rahul Gandhi's instructions, the process of announcing the district executive committee of Madhya Pradesh Congress has begun.

मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद कार्यकारिणी का गठन अटका हुआ था, लेकिन लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हिदायत के बाद जिला इकाई की कार्यकारिणी के ऐलान का सिलसिला शुरू हो गया है।

दरअसल, राज्य में संगठन सृजन अभियान के तहत जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई। उसके बाद कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया था। इसकी वजह आपसी खींचतान बताई जा रही है। दो दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में राज्य के नेताओं की बैठक हुई, और इस बैठक में भी कार्यकारिणी के गठन का मसला उठा।

राहुल गांधी ने भी इस पर नाराजगी जताई थी। कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव डॉ. संजय कामले ने बताया है कि जिला कांग्रेस कमेटी छिंदवाड़ा, मऊगंज एवं सागर की जिला कार्यकारिणियों का गठन किया गया है। डॉ. कामले ने बताया कि कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से यह प्रक्रिया निरंतर जारी है तथा आने वाले समय में समस्त जिलों में भी जिला कार्यकारिणियों का गठन किया जाएगा। वर्तमान में कांग्रेस का संगठनात्मक कार्य पूरे प्रदेश में तेजी और सक्रियता के साथ आगे बढ़ रहा है।

उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित समस्त प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों की नियुक्तियां भी की गई हैं, ताकि समाज के हर वर्ग की प्रभावी भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। साथ ही, जिला कांग्रेस कमेटियों में जिला संगठन महासचिवों की नियुक्ति कर संगठनात्मक समन्वय और कार्यक्षमता को और सुदृढ किया गया है।

पार्टी ने तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिए है कि आपसी सहयोग, समन्वय और संगठनात्मक अनुशासन के साथ कार्य करते हुए कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। संगठन महासचिव डाॅ. कामले ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों, संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और संगठन का यह विस्तार उसी दिशा में एक मजबूत कदम है।

Exit mobile version