हरियाणा पहली बार मेयर परिषद की वार्षिक बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। करनाल में 2 और 3 सितंबर को यह दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें देशभर के 21 राज्यों से 70 से अधिक मेयर शामिल होंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल करेंगे।
यह सम्मेलन मेयर परिषद की 53वीं वार्षिक बैठक होगी। इसमें देश के विभिन्न शहरों के मेयर आपसी संवाद और विचार-विमर्श के माध्यम से शहरी शासन को और मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इस सम्मेलन का उद्देश्य भविष्य की विकास योजनाओं को साझा करने के साथ-साथ मेयरों की भूमिका को और प्रभावशाली बनाने पर फोकस करना है।
करनाल की मेयर और सम्मेलन संयोजक रेणु बाला गुप्ता ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 2 और 3 सितंबर को होने वाले स्वच्छता सम्मेलन की सभी तैयारियां नगर निगम ने पूरी कर ली हैं। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के शामिल होने से शहर को गौरव प्राप्त होगा और उनके मार्गदर्शन से सभी को लाभ मिलेगा। मेयर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री का विजन शहरों को और अधिक व्यवस्थित व स्वच्छ बनाने का है।
रेणु बाला गुप्ता ने आगे कहा कि इस सम्मेलन में करनाल नगर निगम की उपलब्धियों पर विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। खासकर स्वच्छ सर्वेक्षण में करनाल को मिली देश की तीसरी रैंकिंग को विस्तार से साझा किया जाएगा। इसके साथ ही करनाल नगर निगम की कार्यशैली, ऑनलाइन पोर्टल और जनसुविधाओं से जुड़े कदमों को भी अन्य नगर निगमों के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी मेयरों को हरियाणा की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और शैक्षिक धरोहर से भी परिचित कराया जाएगा। इसके तहत कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर, भद्रकाली मंदिर और गीता ज्ञान स्थल की यात्रा करवाई जाएगी।
सम्मेलन के दूसरे दिन, यानी 3 सितंबर को हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंद्र कल्याण और प्रदेश के स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी कार्यक्रम में शामिल होकर मेयरों को संबोधित करेंगे।
Leave feedback about this