पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बेरोजगारी और अनाज मंडियों में धान की खरीद न होने के मुद्दे पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने व्यापारियों को फिरौती के लिए फोन किए जाने के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि यह पूरे राज्य में खराब कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है।
उन्होंने इंद्री विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी राकेश कंबोज के पक्ष में कुंजपुरा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “प्रदेश में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा है, जिसके चलते युवा विदेश पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हर रोज फिरौती की मांग और हत्याएं हो रही हैं। कांग्रेस के शासनकाल में हमने खुली चुनौती देकर अपराधियों को हरियाणा से बाहर खदेड़ दिया था। अब मैं आपसे वादा करता हूं कि हम हरियाणा से अपराधियों और नशा तस्करों का सफाया कर देंगे। हरियाणा के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।”
हुड्डा ने कांबोज के लिए वोट की अपील करते हुए कहा, “उनका हर वोट मुझे मिलेगा और आने वाली सरकार में इंद्री की बड़ी भागीदारी सुनिश्चित होगी। राकेश कांबोज को भारी बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजें और मैं आपसे वादा करता हूं कि मैं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाऊंगा।”
उन्होंने कहा, “इंद्री ऐसा क्षेत्र है जिसने विपक्ष में रहते हुए भी कांग्रेस का भरपूर साथ दिया। अब जबकि कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है, तो मैं विकास कार्य करवाकर इंद्री का कर्ज उतारने की कोशिश करूंगा। हमें उम्मीद है कि इस बार कांग्रेस को जनता का पहले से भी ज्यादा समर्थन मिलेगा। कांग्रेस सरकार बनने पर इंद्री में रिकॉर्ड तोड़ काम करवाएगी।”
हुड्डा ने कहा कि भाजपा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का झूठ बोलकर सत्ता में आई, लेकिन डीजल, खाद और दवाइयों के दाम बढ़ाकर लागत कई गुना बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि एमएसपी देने की बजाय किसानों को पोर्टलों में उलझाकर रखा गया और फसल खरीद के लिए तारीख पर तारीख दी जा रही है। कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों को उचित दाम के साथ एमएसपी की कानूनी गारंटी दी जाएगी और जनविरोधी पोर्टल बंद किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी। महिलाओं को 2,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय, 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 6,000 रुपये वृद्धावस्था पेंशन, 100 वर्ग गज के प्लॉट और दो कमरे का मकान, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल करना, योग्यता के आधार पर दो लाख स्थायी भर्तियां की जाएंगी। पिछड़ा वर्ग की क्रीमी लेयर को 6 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाएगा।”