February 11, 2025
Entertainment

फिल्म में काम दिलाने के नाम पर पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल की बेटी आरुषि से ठगी, केस दर्ज

Former CM Ramesh Pokhriyal’s daughter Aarushi cheated in the name of getting work in the film, case registered

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक से फिल्म में काम दिलाने के नाम पर 4 करोड़ की ठगी की गई है। मुंबई पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।

प्राथमिकी (एफआईआर) के अनुसार आरुषि निशंक को फिल्म में रोल दिलाने और फिल्म निर्माण में निवेश करने के नाम पर मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर ने 4 करोड़ की ठगी की है।

आरुषि की तरफ से देहरादून की शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। ठगी के आरोप में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

आरुषि निशंक अपनी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म्स के तहत फिल्म निर्माण और एक्टिंग से जुड़ी हैं और लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रही हैं। उन्होंने शिकायत में बताया कि मुंबई के प्रोड्यूसर मानसी और वरुण बागला ने उनसे कुछ दिन पहले संपर्क किया था। उन्होंने खुद को मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर बताया था।

उन्होंने आरुषि को कहा कि वह ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें अभिनेत्री शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में एक अन्य मुख्य रोल दिलाने के नाम पर दोनों ने आरुषि निशंक से 4 करोड़ की रकम ले ली।। इनकी बातों पर भरोसा कर आरुषि ने 9 अक्टूबर 2024 को मिनी फिल्म्स प्राइवेट कंपनी के साथ एमओयू भी साइन किए थे।

आरुषि ने 10 अक्टूबर को पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपए और 30 अक्टूबर को 75 लाख रुपए और दिए। इसके बाद भी 19 नवंबर को एक करोड़ जबकि 27 नवंबर को 25 लाख रुपए भी दिए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

सूत्रों के मुताबिक जल्द देहरादून पुलिस मुंबई मिनी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर को पूछताछ के लिए बुला सकती है।

Leave feedback about this

  • Service