N1Live Punjab दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया बने पंजाब AAP के नए प्रभारी,
Punjab

दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया बने पंजाब AAP के नए प्रभारी,

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार इस समय पूरी तरह एक्शन मोड में है। क्योंकि देश में पंजाब ही एकमात्र ऐसा राज्य बचा है जहां आम आदमी पार्टी सत्ता में है। ऐसे में आप का शीर्ष नेतृत्व अपना पूरा ध्यान पंजाब पर केंद्रित कर रहा है।

आज यानी शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सुप्रीमो ने पंजाब में प्रभारी को सह प्रभारी नियुक्त किया है। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी नियुक्त किया गया है। जबकि सह प्रभारी की जिम्मेदारी दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन को दी गई है।

यह फैसला 16 मार्च को 3 साल पूरे होने के तुरंत बाद लिया गया। साथ ही अब आम आदमी पार्टी पंजाब में किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। जिसके चलते आज यानी शुक्रवार को दोनों की नियुक्ति कर दी गई।

Exit mobile version