November 27, 2024
National

पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश ने ली भाजपा की सदस्यता, कहा- मुझे देश का कर्ज उतारने का मौका मिला

लखनऊ, 21 मई । उत्तर प्रदेश के चर्चित पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्हें लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे।

पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश बसपा मुखिया मायावती के करीबियों में थे। प्रेम प्रकाश दलित समुदाय से हैं। ऐसे में उनके भाजपा में आने से बसपा के वोट बैंक में सेंध लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

मायावती सरकार में पावरफुल अधिकारी रहे प्रेम प्रकाश सपा सरकार में साइडलाइन रहे। इसके बाद जब यूपी में योगी सरकार आई तो फिर से प्रेम प्रकाश को अहम पदों पर तैनाती मिली। प्रेम प्रकाश ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि अब मुझे देश का कर्ज उतारने का मौका मिला है, जिसे मैं देश सेवा के जरिए पूरा करूंगा। मैंने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने तरक्की की है और पार्टी की नीतियों के जरिए राष्ट्रहित में काम करने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ है। आगामी चरण के चुनावों में भाजपा 400 पार पहुंचने जा रही है।

बता दें कि पूर्व डीजीपी बृजलाल, असीम अरुण और विजय कुमार के बाद प्रेम प्रकाश चौथे दलित आईपीएस हैं, जो भाजपा में शामिल हुए हैं। पूर्व आईपीएस अधिकारी प्रेम प्रकाश मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले हैं। वो 1993 बैच के अधिकारी थे। प्रदेश में उनकी छवि एक कड़क अफसर की थी। बीटेक की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने पुलिस मैनेजमेंट का कोर्स भी किया।

उन्हें साल 2009 में राजधानी लखनऊ का डीआईजी बनाया गया। इसके साथ ही वह आगरा और मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक भी रह चुके हैं। कार्यकाल के दौरान उनको कई बड़े सम्मान भी मिल चुके हैं।

Leave feedback about this

  • Service