नैना देवी ट्रस्ट के पैसों का दुरुपयोग का आरोप
कांग्रेस के उपाध्यक्ष और नैना देवी से विधायक रामलाल ठाकुर ने हिमाचल के आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा है कि जलजीवन मिशन में बाहरी ठेकेदारों को फायदा पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत PIPES सिर्फ कागज़ों में बिछाई जा रही हैं। जहां PIPES बिछ रही है वहां पानी नहीं मिल रहा है। उन्होंने इन अनियमितताओं की जांच की मांग की है। पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल ने नैना देवी ट्रस्ट के पैसों का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगाए हैं।
उन्होने बीजेपी के नेता द्वारा ट्रस्ट का ढाई करोड़ रूपयों से गाड़ियां खरीदने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा के पूर्व एमएलए और भाजपा के रसूखदार नेता के कहने पर मन्दिर का पैसा आनंदपुर में YES BANK में जमा कराए गए । उन्होने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी नेता के रिश्तेदारों ने गाड़ियां खरीदी और राजनीतिक प्रभाव के चलते बन रही रेलवे लाइन के काम में लगा दी। जबकि जिनकी जमीन गई उन्हें वहां ड्राइवर तक नहीं रखा गया। उनका कहना है कि यह सरकार नौकरियों के साथ हर जगह गड़बड़ियाँ कर रही है और जनता इनसे त्रस्त हो गई है ,जिससे प्रदेश में अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
बाइट….रामलाल ठाकुर, कांग्रेस उपाध्यक्ष व नैना देवी विधानसभा से विधायक
Leave feedback about this