N1Live National पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेेटर जावेद मियांदाद ने दाउद से रिश्ते पर जताया फ़ख़्र
National

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेेटर जावेद मियांदाद ने दाउद से रिश्ते पर जताया फ़ख़्र

Former Pakistan cricketer Javed Miandad expressed pride in his relationship with Dawood

नई दिल्ली, 19 मार्च । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने पाकिस्तान में रह रहे अंडरवर्ड डॉन दाउद इब्राहिम से अपने रिश्ते पर फ़ख़्र जताया है। गौरतलब है कि दाउद के बेटी की शादी मियांदाद के बेटे से हुई है। दाउद 1993 में मुंबई बम विस्फोटों का मुख्य आरोपी है।

पाकिस्तान में एक पत्रकार से बात करते हुए मियांदाद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की शादी दाउद की बेटी से करके बहुत गर्व है। मियांदाद ने दाउद की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने बच्चों की तालीम बहुत बेहतर ढंग से कराई है। मियांदाद ने कहा कि दाउद ने मुसलमानों के हित के लिए बहुत ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

पूर्व पाक क्रिकेटर ने कहा, मुसलमानों के लिए दाउद किए कार्य इतिहास में याद किए जाएंगे। मियांदाद के मुताबिक दाउद ने मुस्लिम समुदाय के उत्थान के लिए बहुत त्याग किया है। इस दौरान मियांदाद ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपनी मां की याद में बनाए गए सौकत खानम अस्पताल के निर्माण में दिए गए योगदान की बात

Exit mobile version