यमुनानगर, 14 अगस्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को यमुनानगर जिले में 67.09 करोड़ रुपये की लागत की तीन परियोजनाओं की आधारशिला रखी, जिनमें एक ओपन एयर थियेटर और ऑडिटोरियम भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने पंचकूला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तथा यमुनानगर से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने रिमोट कंट्रोल के माध्यम से यमुनानगर में शिलान्यास किया।अरोड़ा ने बताया कि ओपन एयर थियेटर, ऑडिटोरियम, तीन मुख्य सड़कों के सौंदर्यीकरण कार्य तथा शेड का शिलान्यास किया गया।
उन्होंने बताया कि 52.87 करोड़ रुपये की लागत से ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम का निर्माण किया जाएगा तथा 6.98 करोड़ रुपये की लागत से यमुनानगर व जगाधरी की तीन मुख्य सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैल गांव में स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में 7.24 लाख रुपये की लागत से शेड का निर्माण किया जाएगा।
लघु सचिवालय जगाधरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने ओपन एयर थियेटर व ऑडिटोरियम के डिजाइन का निरीक्षण किया तथा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी ली।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम ने जगाधरी के सेक्टर 17 में ओपन एयर थियेटर और ऑडिटोरियम के लिए 5.45 एकड़ जमीन चिन्हित की है। इनका निर्माण दिव्य नगर योजना के तहत किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि ओपन एयर थियेटर में 300 कारों की पार्किंग क्षमता वाली पार्किंग सुविधा भी होगी।
उन्होंने कहा कि खुले आसमान के नीचे ओपन एयर थियेटर में एक मंच होगा जिसके सामने 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी तथा ऑडिटोरियम की बैठने की क्षमता 1,000 होगी।
आयुष सिन्हा ने बताया कि नगर निगम 6.98 करोड़ रुपये की लागत से जिमखाना क्लब रोड, गोबिंदपुरी रोड और जगाधरी वर्कशॉप रोड का सौंदर्यीकरण करेगा।