January 21, 2025
National

यूपी में चार आईएएस के तबादले, अमृत त्रिपाठी बने बुंदेलखंड प्राधिकरण के मुख्य विकास अधिकारी

Four IAS transferred in UP, Amrit Tripathi becomes Chief Development Officer of Bundelkhand Authority

लखनऊ, 18 नवंबर । उत्तर प्रदेश में शनिवार को चार आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईएएस अमृत त्रिपाठी को बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यूपी शासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार आईएएस अमृत त्रिपाठी विशेष सचिव नियोजन को बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण का मुख्य विकास अधिकारी नियुक्त किया गया है।

आईएएस प्रणता ऐश्वर्या को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन विभाग का सहायक प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

इसी तरह आईएएस ज्ञानेश्वर त्रिपाठी को अपर आयुक्त आबकारी नियुक्त किया गया है। वह अभी तक विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा के पद पर कार्यरत थे।

आईएएस प्रशांत शर्मा को विशेष सचिव ऊर्जा विभाग के पद पर नियुक्ति मिली है। वह अभी तक विशेष सचिव मत्स्य के पद थे।

Leave feedback about this

  • Service