N1Live National नौकरी और मुद्रा लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
National

नौकरी और मुद्रा लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस ने दो इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

Fraud worth lakhs in the name of job and Mudra loan, police arrested two rewarded criminals

नोएडा, 7 सितंबर । नोएडा के सेक्टर-63 थाना पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10-10 हजार रुपए के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश ऑनलाइन नौकरी सर्च करने वालों का डाटा चोरी कर उन्हें एयरलाइंस में नौकरी दिलाने और मुद्रा लोन के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर चुके हैं।

दोनों इनामी बदमाश कई दिनों से फरार चल रहे थे और इन पर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा था।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 6 सितंबर को थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलीजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 10-10 हजार रुपए के इनामी दो अभियुक्त योगश शर्मा और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी एक शातिर किस्म के गिरोहबंद अभियुक्त हैं, जो नौकरी सर्च करने वाले लोगों का ऑनलाइन डाटा चोरी कर लेते थे। इसके बाद उनको कॉल कर एयरलाइंस में नौकरी दिलाने तथा मुद्रा योजना के नाम पर लोन दिलाने के माध्यम से लाखों रुपए की धोखाधड़ी करते थे।

पुलिस ने बताया कि इनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला 22 फरवरी 2023 को थाना सेक्टर-63 नोएडा में दर्ज करवाया था, जिसमें दोनों को जेल भेज दिया गया था। हालांकि, उसके बाद वह दोनों बेल पर बाहर आ गए थे।

इन दोनों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की गई थी, जिसमें दोनों आरोपी वांछित चल रहे थे। इनको जल्द पकड़ने के लिए पुलिस उपायुक्त, सेंट्रल नोएडा द्वारा प्रत्येक अभियुक्त पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।

फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

Exit mobile version