N1Live World जी-20 को साझेदारी और मजबूत कर वैश्विक चुनौतियों से निपटना चाहिए : चीनी विदेश मंत्रालय
World

जी-20 को साझेदारी और मजबूत कर वैश्विक चुनौतियों से निपटना चाहिए : चीनी विदेश मंत्रालय

G-20 should tackle global challenges by strengthening partnerships: Chinese Foreign Ministry

बीजिंग, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने मंगलवार को घोषणा की कि भारत सरकार के निमंत्रण पर चीनी प्रधान मंत्री ली छ्यांग 22 नवंबर को जी-20 के नेताओं की वीडियो कॉफ्रेंस में भाग लेंगे।

इस शिखर बैठक के बारे में संबंधित सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने बताया कि इस सितंबर में जी-20 की नई दिल्ली शिखर बैठक ने साझेदार के जरिये काररवाई करने पर अहम सहमति बनायी। वर्तमान अंतरराष्ट्रीय परिस्थिति अस्थिर है और विश्व आर्थिक बहाली कमजोर है।

जी-20 को साझेदारी और मजबूत कर सहयोग से वैश्विक चुनौतियों का निपटारा करना और विश्व आर्थिक बहाली तथा विश्व के समान विकास के लिए सकारात्मक योगदान देना चाहिए। चीन की प्रतीक्षा है कि वीडियो के जरिये होने वाली शिखर बैठक समानता बनाकर सकारात्मक संकेत देगी।

Exit mobile version