N1Live Entertainment गोविंदा से मिले ‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा, कहा- हीरो आदमी हैं वह
Entertainment

गोविंदा से मिले ‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा, कहा- हीरो आदमी हैं वह

'Gadar 2' director Anil Sharma met Govinda, said - he is a hero man

मुंबई, 4 अक्टूबर । बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा को गोली लगने से उनके प्रशंसक और चाहने वाले चिंतित हैं। इसी बीच गुरुवार को बॉलीवुड मूवी ‘गदर 2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे।

अनिल शर्मा ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि गोविंदा के हालत में सुधार हो रहा है। वो दो-तीन दिनों में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे और अपने घर चले जाएंगे। उन्होंने उनकी हालत के बारे में अपडेट देते हुए कहा कि गोविंदा मन से बहुत ही मजबूत और हीरो आदमी हैं। वह सबसे खुशी से बात कर रहे हैं। अस्पताल से डिस्चार्ज होने को बाद वो एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में वापसी करेंगे और जनता के बीच पहले की तरह डांस करते हुए नजर आएंगे।

इससे पहले बुधवार को गोविंदा को आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया था और उनकी हालत में तेजी से सुधार होने की बात कही जा रही है।

दरअसल, एक अक्टूबर की सुबह गोविंदा अपनी लाइसेंसी बंदूक साफ कर रहे थे इसी दौरान उनके पैर में गोली लग गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई।

सूत्रों के अनुसार अभिनेता कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक को साफ करने के बारे में सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूट जाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना के समय बंदूक में छह गोलियां लोड थी। गोली उनके पैर पर लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू स्थित अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के समय उनकी पत्नी सुनीता कोलकाता में थीं।

गोली लगने के बाद बॉलीवुड एक्टर से मिलने के लिए बॉलीवुड के तमाम कलाकारों का तांता लगा हुआ है, इससे पहले बुधवार को बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अस्पताल में गोविंदा से मिलने पहुंची थी। रवीना ने मीडिया से बात नहीं की और सीधे अस्पताल की इमारत के अंदर चली गई थी।

Exit mobile version