January 15, 2025
Entertainment

गणेश आचार्य ने अनाउंस की नई फिल्म ‘सिर्फ तुम’

Ganesh Acharya announces new film ‘Sirf Tum’

फिल्म इंडस्ट्री के सफल निर्माता-कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने नई रोमांटिक-एंटरटेनर फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की घोषणा की है। प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन दिग्गज दीपक शिवदासानी करेंगे। गणेश आचार्य के वी2एस प्रोडक्शन ने फिल्म की घोषणा करते हुए बताया कि वह बेहद उत्साहित हैं।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए गणेश आचार्य ने कैप्शन में लिखा, “मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं। इस शुभ दिन पर मैं पेश कर रहा हूं ‘सिर्फ तुम’ एक अनोखी प्रेम कहानी। फिल्म की कहानी को दिग्गज दीपक शिवदासानी ने लिखा और निर्देशित किया है।”

दीपक को ‘बागी’, ‘गोपी किशन’, ‘भाई’ और ‘कृष्णा’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में उनके शानदार काम के लिए जाना जाता है। फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग सिडनी और ऑस्ट्रेलिया में होगी। निर्माताओं ने योगदान के लिए निर्माता बोनी कपूर को भी धन्यवाद दिया है।

फिल्म प्रोडक्शन हाउस के अनुसार, ‘सिर्फ तुम’ की कहानी पर नजर डालें तो यह एक अनोखी प्रेम कहानी है, जिसमें इमोशंस के साथ ही क्रिएटिविटी को भी डाला गया है। शेयर किए गए ‘सिर्फ तुम’ के पोस्टर में एक लड़का और लड़की का स्केच है और दोनों एक कलम को पकड़े हुए है, इस दिलचस्प सीन को लेकर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के बीच खासा उत्साह देखने को मिला।

हालांकि, फिल्म मेकर्स ने अभी तक ‘सिर्फ तुम’ से जुड़े कलाकारों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Leave feedback about this

  • Service