February 7, 2025
Himachal

मोहनलाल बडौली और रॉकी मित्तल पर लगा गैंग रेप का आरोप खारिज

Gang rape charges against Mohanlal Badoli and Rocky Mittal dismissed

हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल के खिलाफ दर्ज गैंग रेप के मामले को हिमाचल पुलिस ने खारिज कर दिया है। सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है।

यह मामला काफी चर्चा में था और प्रदेश में राजनीतिक हलकों में भी इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली और सिंगर रॉकी मित्तल पर आरोप था कि उन्होंने कसौली में एक महिला के साथ गैंगरेप किया था। लेकिन, अब हिमाचल पुलिस ने इस मामले को खारिज कर दिया है।

इससे पहले, मोहनलाल बड़ौली ने आईएएनएस से बात करते हुए अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा था कि आरोप झूठे हैं। इन आरोपों पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कसौली की अदालत में एक आवेदन देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। महिला के आवेदन पर अदालत ने पुलिस से जांच की स्थिति रिपोर्ट मांगी थी, जिसके जवाब में पुलिस ने बताया कि 18 लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और मामले की जांच जारी है।

महिला ने कसौली के एक होटल में मोहन लाल बड़ौली और रॉकी मित्तल पर साल 2023 में गैंगरेप का आरोप लगाया था। इस संबंध में सोलन जिले के कसौली थाने में एफआईआर दर्ज है। हालांकि देर से एफआईआर दर्ज होने के कारण पुलिस के लिए सबूत जुटाना मुश्किल हो रहा था। सबूतों की कमी के चलते चार्जशीट दाखिल करना भी चुनौतीपूर्ण हो रहा था। इस मामले की एक चश्मदीद गवाह और पीड़िता की सहेली ने भी इन आरोपों को नकार दिया था।

कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इससे पहले आईएएनएस से खास बातचीत में कहा था कि इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली पहले ही कह चुके हैं कि यह एक राजनीतिक स्टंट है। राजनीतिक लोगों पर आरोप तो कभी भी और कोई भी लगा देता है। यह जांच का विषय है और इसके बाद सच सामने आएगा। इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है और जांच की जा रही है।

Leave feedback about this

  • Service