बोकारो, 6 अप्रैल । बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रिप मिल में शनिवार को गैस का गुबार उठने से अफरा-तफरी और दहशत फैल गई। कर्मचारी और अधिकारी भागकर बाहर आए। दो से तीन कर्मियों के अचेत होने की खबर है। उनका प्लांट के अंदर ही इलाज किया गया है।
करीब घंटे भर बाद स्थिति सामान्य हो गई है।
बीएसएल प्रबंधन के अफसरों ने कहा है कि मेंटेनेंस के दौरान कंपेनसेटर चेंज करने के दौरान आग लगी थी और काफी मात्रा में धुआं फैल गया। आग बुझा दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
आग और गैस फैलने की खबर मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों के मुताबिक मेंटेनेंस वर्क के दौरान पाइपलाइन में कटिंग व वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाली चिंगारी से पाइपलाइन के अंदर जमा नेफ्था, सल्फर व अन्य ज्वलनशील सामग्री में आग लग गई और उससे धुआं निकलने लगा। पाइपलाइन के जरिए यह धुआं हॉट स्ट्रिप मिल तक फैल गया और इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई।
आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और अब हालात सामान्य हैं।
Leave feedback about this