N1Live Entertainment गौहर खान ने शो ‘लवली लोला’ को बताया ‘कमाल’, टीम के साथ की खूब मस्ती
Entertainment

गौहर खान ने शो ‘लवली लोला’ को बताया ‘कमाल’, टीम के साथ की खूब मस्ती

Gauhar Khan called the show 'Lovely Lola' 'amazing', had a lot of fun with the team

मुंबई, 24 दिसंबर । मनोरंजन जगत की खूबसूरत अभिनेत्री गौहर खान अपने आगामी शो ‘लवली लोला’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं। शो के प्रमोशन में जुटी अभिनेत्री सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक पोस्ट साझा कर रही हैं। गोहर ने एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह टीम के साथ खूब मस्ती करती नजर आईं।

सोशल मीडिया पर अक्सर मजेदार पोस्ट साझा करने वाली अभिनेत्री गौहर खान ने इंस्टाग्राम पर एक और मजेदार पोस्ट को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “लोला के साड़ी और लवली लोला का क्रू, दोनों ही कमाल। यूट्यूब पेज पर जल्दी आ रही है। 25 दिसंबर से, जल्दी करो आप।“

वीडियो में गौहर खान, क्रेटेक्स, क्रुणाल घोरपड़े के मराठी गाने ‘तांबडी चामडी’ पर अपनी टीम के साथ थिरकती नजर आईं। इस गाने को क्रेटेक्स-क्रुणाल ने कंपोज और प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके बोल श्रेयस सागवेकर ने लिखे और गाए हैं।

‘बिग बॉस’ विजेता गौहर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री जल्द ही ‘लवली लोला’ में नजर आने वाली हैं। इस शो में गौहर के साथ इशा मालवीय लीड रोल में हैं। गौहर इस शो में 21 साल की मां के किरदार में नजर आएंगी। कॉमेडी से भरपूर इस शो में मां-बेटी के बीच खटपट होती दिखाई देगी।

शो का निर्माण रवि दुबे और शरगुन मेहता ने किया है। शो का प्रोमो हाल ही में रिलीज हुआ है। शो यूट्यूब चैनल ड्रीमियता ड्रामा पर स्ट्रीम होगा। ‘लवली लोला’ शो का पहला एपिसोड 25 दिसंबर को स्ट्रीम होगा।

बता दें क‍ि गौहर खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर ट्रेंडिंग रील बनाती रहती हैं। अभिनेत्री का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी मजेदार पोस्ट से भरा पड़ा है। हाल ही में गौहर खान ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह नीति मोहन-साद लैमजारेड के गाने ‘होमा डोल’ पर थिरकती नजर आई थीं।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर डांस का वीडियो साझा कर कैप्शन में लिखा था, “मुझे साद लैमजारेड और नीति मोहन का नया गाना बहुत पसंद आया था। ट्रेंडिंग रिल्स, होमा डोल।” ‘होमा डोल’ से पहले गौहर कीर्ति सुरेश और वरुण धवन स्टारर ‘बेबी जॉन’ के गाने ‘नैन मटक्का’ पर अभिनेता करण ग्रोवर के साथ थिरकती नजर आई थीं।

Exit mobile version