N1Live National गया एंबुलेंस दुष्कर्म मामला: पूर्व सांसद एसटी हसन ने उठाई राष्ट्रपति शासन की मांग
National

गया एंबुलेंस दुष्कर्म मामला: पूर्व सांसद एसटी हसन ने उठाई राष्ट्रपति शासन की मांग

Gaya ambulance rape case: Former MP ST Hasan raised the demand for President's rule

गया में होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई युवती से एंबुलेंस में कथित गैंग रेप मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पूर्व सांसद एसटी हसन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बिहार की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए और नीतीश कुमार सरकार की नाकामी पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए राष्ट्रपति शासन की मांग की।

एसटी हसन के मुताबिक कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा, “पटना के एक अस्पताल में पांच लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। गया में एक युवती, जो होमगार्ड भर्ती के लिए आई थी, उसके साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म हुआ। यह इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है।”

उन्होंने सवाल उठाया कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “सो रहे हैं या अचेत हैं,” और ऐसी घटनाएं देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम कर रही हैं। एंबुलेंस में दुष्कर्म की खबर से हमारा सिर शर्म से झुक गया है।”

वहीं, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के बयान पर भी तंज कसा और कहा, “चिराग पासवान ऐसी घटनाओं की निंदा तो करते हैं, लेकिन एनडीए से समर्थन वापस क्यों नहीं लेते? सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा।”

दरअसल, चिराग पासवान ने अपने एक बयान में कहा था कि वो मौजूदा समय में एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासनकाल में राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है।

सपा नेता ने डबल इंजन सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों इंजन “विपरीत दिशाओं में चल रहे हैं।” उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाए और कहा, “अगर बिहार सरकार शासन नहीं संभाल पा रही, तो वहां राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।”

बता दें कि गया दुष्कर्म मामले में पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन, को गिरफ्तार किया है। विशेष जांच दल (एसआई) गठित कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाकी संदिग्धों की तलाश जारी है।

Exit mobile version