July 25, 2025
Entertainment

गीता, जावेद और जायद : तीन चेहरे लेकिन हुनर सबका खास

Geeta, Javed and Zayed: Three faces but everyone’s talent is special

मनोरंजन की दुनिया में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सिर्फ एक नहीं, बल्कि कई क्षेत्रों में अपनी पहचान बना लेते हैं। चाहे वह डांस हो, म्यूजिक हो या एक्टिंग, ये सितारे हर फील्ड में खुद को साबित करके दिखाते हैं। गीता कपूर, जावेद अली और जायद खान ऐसे ही कलाकार हैं, जो अपने-अपने क्षेत्र में बहुमुखी हैं और अपने टैलेंट से लोगों के बीच नाम कमा रहे हैं।

गीता कपूर का जन्म 5 जुलाई 1973 को हुआ था। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में डांस की दुनिया में कदम रखा और 17 साल की उम्र में कोरियोग्राफर फराह खान की टीम में शामिल हो गईं। शुरू में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया, फिर धीरे-धीरे बड़ी फिल्मों की कोरियोग्राफर बनीं। ‘कुछ कुछ होता है’ , ‘दिल तो पागल है’ , ‘कभी खुशी कभी गम’ , ‘मोहब्बतें’ , ‘कल हो ना हो’ , ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी हिट फिल्मों में उन्होंने डांस सिखाया। बाद में उन्होंने टीवी रियलिटी शोज में जज बनकर नए टैलेंट को तराशा और आज वह छोटे पर्दे पर एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।

जावेद अली खान का जन्म 5 जुलाई 1982 को दिल्ली में हुआ। उन्होंने गाने की शुरुआत अपने पिता के साथ बहुत छोटी उम्र में कर दी थी। उनकी आवाज में इतनी मिठास थी कि गजल गायक गुलाम अली उन्हें मंच पर गाने का मौका देने के लिए मजबूर हो गए। साल 2007 में उन्होंने ‘नकाब’ फिल्म के लिए ‘एक दिन तेरी राहों में’ गाया और यहां से लोगों के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू की। इसके बाद उन्होंने ‘जोधा अकबर’ से ‘जश्न-ए-बहारा’, ‘दिल्ली-6’ से ‘अर्जियां’, ‘रॉकस्टार’ से ‘कुन फया कुन’ , ‘गजनी’ से ‘गुजारिश’ , ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से ‘आ जाओ मेरी तमन्ना’ , ‘तुम मिले’ से ‘तू ही हकीकत’ , ‘रांझणा’ से ‘तुम तक’ , ‘जब वी मेट’ से ‘नगाड़ा नगाड़ा’ जैसे दिल छू लेने वाले गाने दिए। साथ ही वह ‘सा रे गा मा पा’ और ‘इंडियन आइडल’ जैसे शोज में जज और होस्ट के रूप में भी नजर आए।

एक्टर जायद खान का जन्म 5 जुलाई 1980 को एक फिल्मी परिवार में हुआ। संजय खान के बेटे होने के बावजूद उन्होंने मेहनत से अपनी जगह बनाई। साल 2003 में ‘चुरा लिया है तुमने’ से स्क्रीन पर डेब्यू किया, लेकिन पहचान शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ से मिली, जो साल 2003 में रिलीज हुई। इस फिल्म में उन्होंने लकी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने अर्जुन रामपाल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘वादा’, संजय दत्त और ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘शब्द’, और अनुभव सिन्हा की एक्शन थ्रिलर ‘दस’ जैसी फिल्में की। अभिनय के अलावा, उन्होंने दीया मिर्जा के साथ मिलकर ‘लव ब्रेकअप्स जिंदगी’ जैसी फिल्म भी प्रोड्यूस की। वह साल 2017 में टीवी शो ‘हासिल’ में भी नजर आए।

Leave feedback about this

  • Service