January 19, 2025
Bollywood Entertainment

गीता कपूर ने आयुष्मान से कहा, ‘मैं आपकी आवाज की फैन हूं’

नई दिल्ली, मशहूर कोरियोग्राफर और डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 3’ की जज गीता कपूर ने एक्टर आयुष्मान खुराना की तारीफ करते हुए कहा है कि वह उनकी आवाज की फैन हैं और उनके टैलेंट ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

‘ड्रीम गर्ल 2’ की स्टार कास्ट- आयुष्मान और अनन्या पांडे डांस रियलिटी शो में फिल्म के प्रमोशन के लिए जाएंगे।

अपकमिंग एपिसोड में कंटेस्टेंट्स अद्भुत डांस परफॉर्मेंस के जरिए सिनेमा में आयुष्मान के उल्लेखनीय योगदान का प्रदर्शन करेंगे।

स्टेज आयुष्मान की फिल्मोग्राफी के जादू से गूंज उठेगा। कंटेस्टेंट्स ‘मोह मोह के धागे’, ‘दर्द करारा’, ‘पानी दा रंग’ और ‘नैना दा क्या कसूर’ जैसे आइकोनिक ट्रैक पर परफॉर्म करेंगे।

जज गीता कपूर आयुष्मान की जर्नी की बात करते हुए कहती है, “एक रियलिटी शो विजेता से एक बहुमुखी सिंगर और अब एक एक्टर बनने के लिए आयुष्मान सराहना के योग्य हैं। मैं उनकी जर्नी को फॉलो कर रही हूं। मुझे उनकी सभी फिल्मों में से ‘अंधाधुन’ सबसे ज्यादा पसंद है।”

उन्होंने कहा, “मैं आपकी आवाज की फैन हूं, आपके टैलेंट ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है। यह आसानी से हासिल नहीं होता है- आप टैलेंटेड हैं।”

आयुष्मान ने इमोशनल होते हुए कहा, “आप लोगों ने अपने परफॉर्मेंस से मुझे समय में पीछे ले गए। हम अक्सर जीवन की दौड़ में फंस जाते हैं और पीछे मुड़कर देखना भूल जाते हैं, लेकिन आज, मुझे अपनी जर्नी की याद आ गई।”

इंडियाज़ बेस्ट डांसर 3 सोनी पर प्रसारित होता है।

गीता ने फराह खान को कई फिल्मों में असिस्ट किया, जिनमें ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘मोहब्बतें’, ‘कल हो ना हो’, ‘मैं हूं ना’ और ‘ओम शांति ओम’ शामिल हैं।

उन्होंने ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘साथिया’, ‘हे बेबी’, ‘तीस मार खान’ की ‘शीला की जवानी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी का नेतृत्व भी किया।

Leave feedback about this

  • Service