September 8, 2024
Entertainment

जेनेलिया ने फ्लॉन्ट किया तीन ‘आर’ वाला टैटू, हार्टबीट से बताया रिश्ता कितना खास

मुंबई, 20 जुलाई । एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इसी कड़ी में उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक खास तस्वीर साझा की है। इसमें उनके हाथ में मेहंदी से तीन ‘आर’ लिखा हुआ है।

इन तीन ‘आर’ का मतलब पति रितेश देशमुख और उनके दो बेटों रियान और राहिल है। इस मेंहदी से जेनेलिया ने अपने परिवार के प्रति प्यार का इजहार किया।

तस्वीर में वह कहीं दूर देखती नजर आ रही हैं। उन्होंने गाल पर अपना हाथ रखा हुआ है और तीन ‘आर’ वाला मेंहदी टैटू फ्लॉन्ट कर रही हैं। टैटू के साथ हार्टबीट लाइन भी है।

जेनेलिया और रितेश की शादी को 12 साल हो चुके हैं। दोनों ने एक-दूसरे को नौ साल तक डेट किया और 3 फरवरी 2012 को शादी की। उन्होंने पहले पारंपरिक मराठी रीति रिवाज से और फिर ईसाई रीति-रिवाज से शादी की।

इस कपल ने शादी के दो साल बाद 2014 में अपने पहले बेटे रियान का स्वागत किया और 2016 में बेटे राहिल का जन्म हुआ।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, जेनेलिया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की तैयारी कर रही हैं, इसमें आमिर खान और दर्शील सफारी भी हैं। इसके अलावा, उनके पास एक तेलुगु फिल्म ‘जूनियर’ भी है।

जेनेलिया जैसी हंसमुख और चुलबुली हैं उतनी ही संवेदनशील भी उनका अनूठा अंदाजा फैंस को काफी पसंद भी है। अनूठा उनका नाम भी और इस नाम के पीछे एक दिलचस्प किस्सा है। दरअसल, जेनेलिया की मां का नाम जेनेट और उनके पिता का नाम नील है। माता-पिता के नाम को मिलाकर उनका नाम ‘जेनेलिया’ रखा गया।

एक्ट्रेस नेशनल लेवल फुटबॉल प्लेयर रह चुकी हैं। उन्होंने अपना करियर बतौर मॉडल शुरु किया था और सबसे पहले एक कमर्शियल एड में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आई थीं।

फिल्मी करियर रितेश के साथ ‘तुझे मेरी कसम’ से शुरू किया। कॉलेज स्टूडेंट्स पर आधारित मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्हें साउथ इंडस्ट्री से फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है।

Leave feedback about this

  • Service