July 30, 2025
Entertainment

‘अनुपमा’ में परी का किरदार मिलना सरप्राइज की तरह था : इशिता दत्ता

Getting the role of Pari in ‘Anupama’ was like a surprise: Ishita Dutta

टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ में परी का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस इशिता दत्ता ने बताया कि जब वह शो के प्रोड्यूसर से मिली थीं, तो उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उन्हें इस शो में काम मिलेगा। उनके लिए परी का रोल मिलना एक सरप्राइज जैसा था।

इशिता दत्ता का किरदार काफी चुलबुली और नेक दिल वाली लड़की का है, जिसके चलते लोग उनके किरदार को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि परी का रोल निभाना उनके लिए बेहद खास और मजेदार रहा। उन्हें इस किरदार में काम करने में खुशी भी महसूस हुई और एक गहरी सीख भी मिली।

आईएएनएस से बात करते हुए इशिता ने कहा, ”मुझे परी की सकारात्मक सोच और संस्कार काफी पसंद हैं, जो अनुपमा के मार्गदर्शन से प्रेरित हैं। जिंदगी में मुश्किलों के बावजूद, परी हमेशा आत्मविश्वास से भरी रहती है और सही बात के लिए हमेशा डटकर खड़ी होती है। परी का आत्मविश्वास और मुश्किलों का सामना करने की ताकत को पर्दे पर दिखाना मुझे सुकून भरा एहसास देता है। मैं इस किरदार को पाकर आभारी महसूस कर रही हूं।”

उन्होंने आईएएनएस को बताया, ”जब मैंने राजन शाही सर से पहली बार मुलाकात की, तो मुझे पता नहीं था कि यह शो ‘अनुपमा’ है। मुझे उस वक्त लगा कि यह किरदार अच्छा है और इसे निभाने में मजा आएगा। बाद में जब मुझे पता चला कि यह देश का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला सीरियल है और मैं राजन शाही सर के साथ काम करूंगी, तो यह मेरे लिए एक सरप्राइज की तरह था। यह मेरे लिए बेहद खास पल था।”

उन्होंने कहा, ”राजन शाही का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे ऐसा रोल दिया, जो मेरे लिए चुनौतिपूर्ण था, लेकिन अनुभव शानदार रहा। मुझे खुशी है कि मैं एक ऐसे शो का हिस्सा हूं, जिसे लोग बहुत प्यार करते हैं।”

‘अनुपमा’ स्टार प्लस पर रात 10 बजे प्रसारित होता है।

Leave feedback about this

  • Service