गाजियाबाद, 20 नवंबर । गाजियाबाद की सदर सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। पोलिंग बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं के बीच उमंग और उत्साह का भाव साफ देखने को मिल रहा है। यहां खाली पड़ी विधानसभा सीट के लिए वोटिंग हो रही है।
इस बीच, मतदान कर निकले लोगों ने आईएएनएस से बातचीत की। इस दौरान लोगों ने अपने प्रतिनिधि से अपेक्षाओं को लेकर विचार रखे। बताया कि उन्होंने मतदान किस मुद्दे को ध्यान में रख कर डाला।
मतदाता प्रोफेसर डॉ अरुण प्रकाश अग्रवाल ने कहा, “हमारे लिए सबसे पहले मुद्दा विकास है। हमारे इलाके को शुरू से ही नजरअंदाज किया जाता रहा है। कोई भी उम्मीदवार रहा हो, उसने सबसे पहले अपना पेट भरा, जनता के हित को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया। यहां पर सुरक्षा-व्यवस्था की बहुत समस्या है। हम चाहते हैं कि हमारा उम्मीदवार ऐसा हो जो इस क्षेत्र को जानता हो। जो इस क्षेत्र और यहां के लोगों को अपना मानता हो। हमारी यही मांग है। तभी हमारे यहां पर विकास सुनिश्चित हो सकेगा।”
मतदाता उमेश ठाकुर ने आईएएनएस से कहा, “यहां विकास एक बड़ा मुद्दा है। हमें नजरअंदाज किया जा रहा है। यहां विकास की परियोजनाएं लागू नहीं हो पा रही हैं। यहां पर कानून-व्यवस्था की बहुत समस्या है। सुरक्षा बड़ा मसला है। नगर निगम भी अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहा है। हम निगम को कई बार शिकायत कर चुके हैं। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। हमारे यहां कुत्ते काटने के बहुत मामले सामने आ रहे हैं। कई बार इसकी शिकायत नगर निगम से की गई। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिक्षा–व्यवस्था भी बदहाल ही है। लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।”
मतदाता महेश पारिक ने कहा, “हम चाहते हैं कि हमारा उम्मीदवार अच्छा हो, जो विकास पर ध्यान दे। आज की तारीख में विकास हमारी जरूरत है। इसके अलावा, हम ऐसी सरकार चाहते हैं, जो बेरोजगारी पर ध्यान दें।”
मतदाता विकास शर्मा ने आईएएनएस से कहा, “हमने मतदान विकास के नाम पर किया है। मोदी जी भी कहते हैं कि हमें देश को विकसित बनाना है।”
मतदाता अर्जुन राय ने कहा, “हमने मतदान किया है। लेकिन, मेरी शिकायत है कि कोई भी मुद्दा नहीं उठाता है। सभी लोग जीतने के बाद घर बैठ जाते हैं। ये लोग चुनाव जीतने के बाद घर चले जाते हैं। फिर कभी नहीं दिखते हैं। हम अच्छा उम्मीदवार चाहते हैं, जो कि हमारे लिए काम कर सके।”
गाजियाबाद में सीधा मुकाबला भाजपा के संजीव शर्मा और समाजवादी पार्टी के सिंह राज जाटव के बीच है।