March 1, 2025
National

गाजियाबाद : हाई राइज सोसायटी के फ्लैट में लगी आग, बुजुर्ग महिला को किया रेस्क्यू

Ghaziabad: Fire broke out in high rise society flat, elderly woman rescued

गाजियाबाद, 19 जून । गाजियाबाद में वसुंधरा स्थित एक हाई राइज सोसायटी में बीती रात भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने करीब डेढ़-दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। धुएं की वजह से नीचे के एक फ्लैट में फंसी एक बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू कर बाहर निकाल गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है।

फायर विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 जून को रात 11.20 बजे फायर स्टेशन वैशाली को सूचना प्राप्त हुई कि वसुंधरा स्थित सेक्टर-13 में मर्लिन सोसायटी के फ्लैट नंबर 607 में आग लगी है। वहां से दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।

आग ज्यादा विकराल होने के कारण सीएफओ ने साहिबाबाद और कोतवाली से भी दो-दो दमकल की गाड़ियां मंगवाईं।

दमकल कर्मियों ने सभी फ्लोर पर गेट खुलवाकर लोगों को नीचे उतारा। फ्लैट नंबर 605 से एक बुजुर्ग महिला को रेस्क्यू किया गया क्योंकि वह धुएं के कारण नहीं निकल पा रही थी। नीचे लाने के बाद उन्हें एंबुलेंस से तत्काल अस्पताल भेजा गया।

घटना में जनहानि की कोई खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।

Leave feedback about this

  • Service