May 19, 2025
National

गाजियाबाद: चलती स्कूटी में लगी आग, चालक ने कूद कर बचाई जान

Ghaziabad: Fire broke out in moving scooter, driver saved his life by jumping

गाजियाबाद, 18 जुलाई । गाजियाबाद में अचानक एक चलती स्कूटी में आग लग गई और चालक ने स्कूटी छोड़कर छलांग लगा दी। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

इत्तेफाक से उसी रास्ते पर फायर ब्रिगेड की टीम निरीक्षण के लिए जा रही थी। उनकी नजर पड़ते ही उन्होंने स्कूटी में लगी आग पर चंद मिनट में काबू पा लिया। इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

फायर विभाग ने बताया है कि 1 गाजियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली से अग्निशमन द्वितीय अधिकारी अपनी फायर विभाग की गाड़ी से ड्राईवर और हमराह के साथ कृष्णा विस्टा चैकिंग के लिए जा रहे थे। अचानक रास्ते में उन्हें एक स्कूटी में आग लगी दिखाई दी आग को देखते ही फायर कर्मियों ने गाड़ी में रखे एक्सटिंगिशर (अग्निशामक यंत्र) की मदद से आग को पूर्ण रूप से शान्त कर दिया।

घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने स्कूटी में धू धू कर जलती स्कूटी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में स्कूटी नीचे गिरी दिख रही है और उसके पीछे के हिस्से में आग तेजी से फैलती देखी जा सकती है। उस वक्त वहां पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

स्कूटी चालक ने बताया है कि उसे अचानक एक आवाज पीछे की तरफ से आई और उसके बाद स्कूटी में आग लग गई। स्कूटी में आग लगने की वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है।

Leave feedback about this

  • Service